गुजरात चुनावों में तीन सुपर कॉप भाजपा की टिकट पर आजमाना चाहते हैं किस्मत

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर राज्य में सियासी पारा उफान पर है, भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। ऐसे में इस बार गुजरात पुलिस के तीन चर्चित सुपरकॉप भी इस बार चुनावी जंग में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं। 

पूर्व आईपीएस डीजी वंजारा, पूर्व एसपी एनके अमीन और पूर्व डीवाईएसपी तरुण बारोट ने भाजपा के टिकट पर प्रत्याशी बनना चाहते हैं। पूर्व एसपी अमीन अहमदाबाद की असारवा सीट से चुनाव लडना चाहते हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तरुण बारोट अहमदाबाद के बापूनगर से चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। 

इनके अलावा सोहराबुद्दीन व इशरत मुठभेड कांड में आरोपी तथा कई साल तक जेल में रह चुके वंजारा, अमीन व बारोट फिलहाल जमानत पर हैं तथा पुलिस सेवा से निवृत्त हो चुके हैं। 

फर्जी मुठभेडों के लिए देशभर में चर्चा में आए डीजी वंजारा लंबे समय से सामाजिक आंदोलन चला रहे हैं तथा उनका कहना है कि भाजपा उन्हें टिकट देती है तो वे जरुर चुनाव मैदान में उतरना चाहेंगे। वंजारा उत्तर गुजरात में अपने ग्रह जिले से चुनाव लडना चाहते हैं। 

ऐसे में भाजपा उम्मीदवारों के चयन के लिए मंथन कर रही है तो ये तीनों भाजपा के टिकट पर अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News