प. बंगाल में तीन सीटों पर चुनाव के लिए प्रचार थमा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 07:10 PM (IST)

कोलकाताः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए पश्चिम बंगाल में तीन संसदीय क्षेत्रों में मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम गया। उत्तर बंगाल के तीन जिलों में स्थित जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज लोकसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होगा।

भाजपा और टीएमसी के बीच है मुकाबला
राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किये हैं। इन सीटों पर टीएमसी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है। तीनों सीटों पर करीब 41 लाख 24 हजार से अधिक मतदाता तीनों सीटों पर 42 मतदाताओं के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2519191 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2405050 है। इनमें 100 से अधिक किन्नर मतदाता भी हैं। मतदान के लिए पांच हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

जलपाईगुड़ी से 12 उम्मीदवार मैदान में
जलपाईगुड़ी (सु) में मौजूदा सांसद टीएमसी के विजय चंद्र वर्मन समेत 12 उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे हैं। जलपाईगुड़ी में मतदाताओं की कुल संख्या 1721829 है जिनमें 884565 पुरूष और 845245 महिला हैं। मतदान के लिए इस संसदीय क्षेत्र में 1868 मतदान केंद्र बनाये गये हैं।

दार्जिलिंग में बदल सकते हैं हालात
दार्जिलिंग सीट पर पिछले दो चुनावों से भाजपा का कब्जा रहा है। दोनों चुनावों में भाजपा को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेता विमल गुरूंग के समर्थन का भी बहुत बड़ा सहारा मिला। जीजेएम हालांकि एक बड़े आंदोलन के बाद दो खेमों में विभक्त हो चुका है तथा स्थानीय स्तर पर उसकी राजनीति भी बदल चुकी है। यहां से सभी प्रमुख राजनीतिक पाटिर्यों के उम्मीदवारों समेत 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

दार्जिलिंग संसदीय क्षेत्र में कुल 1598863 मतदाता हैं जिनमें 806298 पुरूष और 712543 महिला हैं। इस क्षेत्र में कुल 1899 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। रायगंज लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1595668 जिनमें से 828333 पुरूष तथा 767262महिला हैं। इस क्षेत्र में कुल 1623 मतदान केंद्र बनवाए गए हैं। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News