Wayanad Landslide: भूस्खलन प्रभावित वायनाड में तीन और शव मिले, मृतकों की संख्या 229 हुई
punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2024 - 05:46 AM (IST)
वायनाडः केरल के वायनाड में कंथनपारा झरने के पास तीन और शव तथा लापता भूस्खलन पीड़ितों के शरीर के दो अंग मिले हैं, जिन्हें शनिवार को हवाई मार्ग से मेप्पाडी तालुक के अस्पताल ले जाया गया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही अब तक विभिन्न स्थानों से बरामद शवों और पीड़ितों के अंगों की कुल संख्या क्रमशः 229 और 198 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि सड़ी-गली लाशों को झरने के पास अनयादिक्कप्पु से हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया और सुबह अस्पताल पहुंचाया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि शवों को दुर्गम रास्तों सहित विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए हवाई मार्ग से लाया गया।
इस बीच शनिवार को हुई मंत्रिमंडल उप-समिति की बैठक में जिलाधिकारी डी.आर. मेघाश्री की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जो विभिन्न राहत शिविरों में रह रहे लोगों के पुनर्वास प्रक्रिया का मूल्यांकन करेगा।