ATM से रुपये चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य काबू

punjabkesari.in Saturday, May 05, 2018 - 09:19 AM (IST)

मध्यप्रदेश : देवास पुलिस ने ATM से रुपये चुराने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को काबू किया है। ये गिरोह देश के कई राज्यों में सक्रिय था, जहां ये ATM को अपना निशाना बनाता था। 

देवास पुलिस के CSP टीएस बघेल ने बताया कि आरोपियों ने महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की कई वारदातें स्वीकारी हैं। हालांकि गिरोह के सदस्यों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर में गिरफ्तार किया था, जहां से देवास पुलिस इन आरोपियों से लेकर आई है। पुलिस के हत्थे चढ़े से लोग हरियाणा और राजस्थान के बताए गए है। 

दरअसल देवास में गत 6 मार्च की रात्रि में अज्ञात बदमाश आवास नगर स्थित एक्सिस बैंक के ATM से गैस कटर  से काटकर रुपये लेकर फरार हो गये थे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने माना है कि वे देवास से एक्सिस बैंक का ATM से करीब 13 लाख रुपये लेकर फरार हुए थे। पुलिस से वारदार में शामिल स्कापियों कार, गैस कटर, गैस सिलेंडर और नगद 52 हजार रुपये नगद बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य दो सदस्यों की तलाश जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News