जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक घर में मिले तीन शव, पुलिस ने जताई यह आशंका

punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः जम्मू कश्मीर के रामबनजिले में एक दंपति और उसकी बेटी शनिवार को अपने घर में मृत मिली। संदेह है कि दम घुटने से उन तीनों की मौत हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दंपति की दूसरी बेटी को बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बलिहोतके सानद्रोत गांव में जब पड़ोसियों को चैन सिंह के घर से कोई हरकत नजर नहीं आई तब वे अंदर गए और सिंह (67), उनकी पत्नी शंकरी देवी (62) और बेटी तेषा देवी (30) मृत मिलीं जबकि 40 वर्षीय बड़ी बेटी सोनिका की सांस चल रही थी। पड़ोसी सोनका को अस्पताल ले गये। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची तथा अन्य ब्यौरे की प्रतीक्षा है। उन्होंने बताया कि कुछ मवेशी भी उसी कमरे में मृत मिले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News