Bengaluru Bomb Threat: बेंगलुरु के तीन कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस कर रही जांच

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बेंगलुरू के तीन कॉलेजों को शुक्रवार को बम से उड़ाने की धमकी भरे मेल मिले हैं। मेल मिलने के बाद कॉलेजों को खाली कराया जा रहा है। पुलिस की टीमें और बम निरोधक दस्ते घटनास्थल पर हैं और गहन जांच कर रहे हैं।

इन कॉलेजों को मिले धमकी भरे मेल 
तीन कॉलेजों - बीएमएस कॉलेज, एमएस रामैया कॉलेज और बीआईटी कॉलेज - को ईमेल प्राप्त हुए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि इन संस्थानों में बम रखे गए हैं। ये कॉलेज सदाशिवनगर, हनुमंत नगर और बसवनगुडी में स्थित हैं। पुलिस स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है तथा पिछले आधे घंटे से जांच जारी है।

पुलिस का बयान 
दक्षिण के पुलिस उपायुक्त लोकेश ने कहा, "बीआईटी, बीएमएससीई, एमएसआरआईटी को बम की धमकी मिली थी। बम निरोधक दस्ते और संबंधित दस्ते दावे की पुष्टि करने के लिए काम पर हैं। स्रोत का पता लगाने के लिए हनुमंत नगर पुलिस स्टेशन और सदाशिवनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News