Bomb Threat: दिल्ली के एक और स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, दहशत में छात्र और पेरेंट्स

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 09:08 AM (IST)

नेशनल डेस्क। दिल्ली में एक बार फिर स्कूल-कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है जिससे छात्रों और उनके माता-पिता में दहशत का माहौल है। इस बार दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को आज सुबह धमकी भरी कॉल मिली। पुलिस के मुताबिक इसके अलावा दो और स्कूलों और एक कॉलेज को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

बम स्क्वायड और पुलिस मौके पर

सुबह 7:24 पर कंट्रोल रूम को जैसे ही धमकी की सूचना मिली पुलिस, बम स्क्वायड, दमकल विभाग और अन्य टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं। एहतियात के तौर पर स्कूल परिसर को तुरंत खाली कराया गया और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने भी इस बात की पुष्टि की है।

पिछले महीने भी मिली थी कई धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले महीने यानी जुलाई में भी दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इनमें पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल भी शामिल था।

स्कूल ही नहीं कॉलेजों को भी बनाया गया निशाना

स्कूलों के अलावा दिल्ली के प्रमुख कॉलेजों जैसे आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि हर बार की तरह तलाशी के बाद सभी धमकियां झूठी पाई गईं। 18 जुलाई को दिल्ली पुलिस ने बताया था कि पिछले तीन दिनों में करीब 10 स्कूलों और एक कॉलेज को इस तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे।

इस तरह की बार-बार होने वाली धमकियों से बच्चों और उनके परिवारों में डर और चिंता बढ़ गई है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन धमकियों के पीछे कौन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News