मुंबई-सिंगापुर फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, भेजे गए दो F-16 एयरक्राफ्ट

Tuesday, Mar 26, 2019 - 08:25 PM (IST)

सिंगापुरः सिंगापुर एयरलाइंस की मुंबई...सिंगापुर उड़ान में मंगलवार को बम होने की सूचना के बाद सिंगापुर वायुसेना ने उसकी सुरक्षा के लिए दो एफ...16 विमान भेजे। विमान में 263 यात्री सवार थे। एयरलाइंस कंपनी ने बताया कि उड़ान मंगलवार को चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुबह आठ बजे (स्थानीय समय) उतर गयी।

एयरलाइन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘सिंगापुर एयरलाइन इसकी पुष्टि करता है कि मुंबई से सिंगापुर आ रही उड़ान संख्या एक्सक्यू423 में बम होने की सूचना थी। विमान 26 मार्च, 2019 को सुबह करीब आठ बजे (स्थानीय समयानुसार) सिंगापुर पहुंच गया।’’ बयान में कहा गया, विमान में 263 यात्री सवार थे। हम जांच में अधिकारियों का सहयोग कर रहे हैं और खेद है कि अधिक जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।’’

रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर एयरफोर्स ने कहा कि दो एफ..16 सी/डी ने एसआईए विमान को सुरक्षा प्रदान की। आरएसएएफ ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे लड़ाकू विमानों ने विमान को उसके चांगी हवाई अड्डे पर उतरने तक सुरक्षा प्रदान की।’’ एक महिला और एक बच्चे को छोड़कर सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतर गए और उन्हें एक जांच से गुजरना पड़ा। महिला और बच्चे को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोक लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विमान के मुम्बई हवाई अड्डे से सोमवार रात करीब 11 बजकर 35 मिनट (स्थानीय समय) पर रवाना होने के बाद एयरलाइन को एक कॉल आयी। कॉल करने वाले ने दावा किया कि विमान में एक बम है। वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार विमान बोइंग 777...300ईआर मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सोमवार को स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 36 मिनट पर रवाना हुआ। वेबसाइट ने बताया कि विमान निर्धारित समय से 31 मिनट की देरी से सिंगापुर पहुंचा। एसआईए प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एसआईए की अन्य उड़ानों के संचालन पर कोई प्रभाव नहीं हुआ।’’

Yaspal

Advertising