अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए हजारों एजेंटों को किया गया तैनात
punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमेरिका में संघीय एजेंट अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। होमलैंड सिक्योरिटी के अधिकारी रेस्तरां और छोटे व्यवसायों पर छापे मारकर उन अप्रवासियों की तलाश कर रहे हैं जो काम करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व में यह बदलाव हो रहा है, क्योंकि सरकार का मकसद "आपराधिक विदेशियों" को देश से बाहर करने है।
संघीय एजेंटों का नया काम-
अब ड्रग तस्करी और कर धोखाधड़ी पर ध्यान देने वाले संघीय एजेंटों को इमीग्रेशन कानून लागू करने का काम सौंपा जा रहा है। इन्हें अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फिर से ट्रेनिंग दी जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रम्प प्रशासन ने federal law enforcement को पुनर्गठित किया है। इस संगठन में हजारों अधिकारियों को immigration enforcement में शामिल किया गया है। इन एजेंटों को पहले अन्य अपराधों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशिक्षित किया गया था, लेकिन अब उनका ध्यान अवैध अप्रवासियों पर केंद्रित है।