सौरभ के टुकड़ों का हुआ पोस्टमार्टम, पेट के अंदर मिल गई ये चीज, जानकर दंग रह गए सब
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बीते मंगलवार को मेरठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी जिसने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया है। सौरभ राजपूत नाम के एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी और उसके शरीर को कई टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे एक ड्रम में डाल दिया गया था। इस जघन्य अपराध में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी का हाथ बताया जा रहा है। सौरभ के शव को बरामद करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। शव को एक ड्रम में डाला गया था जिसे सीमेंट से भर दिया गया था। ड्रम को काटने और शव के टुकड़ों को बाहर निकालने में लगभग 6 घंटे लगे। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी और डॉक्टर भी शव की हालत देखकर सिहर उठे।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। डॉक्टरों को सौरभ के शरीर के कई हिस्सों के अंदर सीमेंट मिला है। ऐसा लगता है कि हत्यारों ने उसके शरीर को गलाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया था। शव का जब पोस्टमार्टम हुआ तो शव में सौरभ के दांत हिल रहे थे और उसकी त्वचा गल गई थी। यह जानकर सभी लोग दंग रह गए। डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने अपने 30 साल के करियर में ऐसा भयावह मामला पहले कभी नहीं देखा।
पत्नी की बेवफाई और तलाक की अर्जी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि सौरभ 2021 में ही अपनी पत्नी मुस्कान की बेवफाई के बारे में जान चुका था। उसने उसी साल तलाक की अर्जी भी दाखिल कर दी थी लेकिन मुस्कान के माफी मांगने और बच्ची के भविष्य की दुहाई देने पर उसने तलाक वापस ले ली। बताया जा रहा है कि मुस्कान बचपन से हीरोइन बनना चाहती थी। पहले वह अपने पति की शराब पीने की आदत से नफरत करती थी लेकिन बाद में वह खुद अपने प्रेमी के साथ शराब पीने लगी।
सौतेली मां कर रही है फांसी की मांग
इस हत्याकांड में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि मुस्कान के लिए फांसी की मांग कर रही उसकी मां असल में उसकी सौतेली मां है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और उसका प्रेमी बैग में उसका सिर और हथेली लेकर सड़क पर घूमते रहे।
पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। एक टीम को हिमाचल भी भेजा गया है। पुलिस का मुख्य उद्देश्य मजबूत सबूत जुटाकर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाना है। इसके अलावा पुलिस सौरभ की कमाई और उसके इस्तेमाल से जुड़ी जानकारियां भी जुटा रही है।