क्रिकेट जगत से बड़ी खबर, ये 26 वर्षीय खिलाड़ी होगा इंग्लैंड का नया कप्तान
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 05:12 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को आखिरकार अपना नया व्हाइट बॉल कप्तान मिल गया है। 26 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। ब्रूक अब जोस बटलर की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इंग्लैंड का प्रदर्शन बीते कुछ वर्षों में व्हाइट बॉल फॉर्मेट में खासा निराशाजनक रहा है और अब सबकी नजरें ब्रूक पर टिकी हैं कि वह टीम को एक नई दिशा दे पाएंगे या नहीं।
जोस बटलर के नेतृत्व में गिरा टीम का ग्राफ
इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम के पूर्व कप्तान जोस बटलर के कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। वर्ल्ड कप 2023 हो या फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025, इंग्लैंड दोनों ही बड़े टूर्नामेंटों से ग्रुप स्टेज में बाहर हो गया। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब इंग्लैंड को अफगानिस्तान जैसी अपेक्षाकृत कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ही बटलर ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।
CAPTAIN BROOK 🦜
Harry Brook is our new Men's ODI and IT20 captain!
Read more 👇
— England Cricket (@englandcricket) April 7, 2025
कप्तानी के लिए ब्रूक का नाम सबसे आगे
जब जोस बटलर ने कप्तानी छोड़ी तो क्रिकेट जगत में कई नामों पर चर्चा शुरू हुई। कुछ विशेषज्ञों का मानना था कि बेन स्टोक्स को फिर से जिम्मेदारी दी जा सकती है। लेकिन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने हैरी ब्रूक पर भरोसा जताया। ब्रूक टूर्नामेंट के दौरान बटलर के डिप्टी थे और उनका नाम शुरुआत से ही सबसे मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा था। अंततः उन्हें ही टीम का नया कप्तान बना दिया गया।
युवा कप्तान के सामने बड़ी चुनौती
हैरी ब्रूक के लिए ये जिम्मेदारी किसी चुनौती से कम नहीं है। इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम इस समय खराब दौर से गुजर रही है और ऐसे समय में टीम को एकजुट कर बेहतर प्रदर्शन कराना आसान नहीं होगा। ब्रूक के लिए ये न सिर्फ नेतृत्व की परीक्षा है बल्कि यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या वह दबाव में बेहतर फैसले ले पाते हैं या नहीं।
वनडे में ब्रूक का प्रदर्शन
हैरी ब्रूक ने अब तक 26 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 816 रन बनाए हैं। उनका औसत 34 का है और स्ट्राइक रेट 100 के करीब। ब्रूक के नाम वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। खास बात यह है कि उन्होंने 2024 में 5 वनडे मैचों में 78 की औसत से 312 रन बनाए, जो उनके फॉर्म का संकेत है।
टी-20 में भी कर चुके हैं कमाल
टी-20 फॉर्मेट में भी ब्रूक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 798 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 146 का रहा है, जो किसी भी टी-20 बल्लेबाज़ के लिए शानदार माना जाता है। इस फॉर्मेट में उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी इंग्लैंड टीम के लिए एक प्लस प्वाइंट हो सकती है।