महाकुंभ में वायरल हुई ये मुस्लिम महिला, श्रद्धालुओं को बांट रही भोजन-पानी और दवाई

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 07:12 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रयागराज महाकुंभ में लखनऊ की मुस्लिम महिला उज्मा सैय्यद परवीन ने अपने निस्वार्थ योगदान से सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने कुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं को भोजन, पानी और दवाई की किट वितरित की। उज्मा ने श्रद्धालुओं के बीच जाकर उन्हें ये सभी जरूरी चीजें दीं।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वे कार की डिक्की से सामान निकालकर लोगों में बांट रही हैं और जमीन पर बैठे लोगों को भी दवाई की किट, भोजन और पानी की बोतल दे रही हैं। इसके अलावा, उज्मा सैय्यद परवीन ने लखनऊ में कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में अपने खर्चे पर मंदिर-मस्जिद और तंग गलियों में सैनिटाइजेशन का काम किया था। उस समय उन्हें पुलिस ने दो दिन के लिए हाउस अरेस्ट (नजरबंद) कर दिया था।

CAA और NRC विरोध प्रदर्शन में भी रही थीं शामिल
उज्मा सैय्यद परवीन लखनऊ में सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों में भी सक्रिय रूप से शामिल रही थीं। वे सड़कों, मंदिरों और इलाकों को साफ करने के काम में भी हाथ बटाती थीं, जिसके प्रयास सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।

कोरोना महामारी में किया था दान
कोरोना महामारी के दौरान उज्मा ने एक वीडियो जारी कर बताया था कि उन्होंने अपने परिवार के खर्चों को बचाकर मजदूरों को खाना खिलाने के लिए करीब 8 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके अलावा, उन्होंने अपने बच्चों की स्कूल फीस की सेविंग्स भी इस कार्य में लगा दी थी। इसके बावजूद, उन्हें हाउस अरेस्ट कर दिया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News