Bihar Minister Salary: नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंत्रियों की इतनी होगी सैलरी, आपका अंदाजा भी हो जाएगा गलत

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 05:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में नीतीश कुमार ने आज सीएम पद की शपथ ली है। सीएम के साथ उनके 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसी के साथ आम जनता के मन में यह सवाल उठता है कि इन मंत्रियों की सैलरी कितनी होगी? हालांकि ये केवल सैलरी ही नहीं, मंत्रियों को क्षेत्रीय भत्ता, दैनिक भत्ता और रैंक के हिसाब से गेस्ट अलाउंस भी शामिल मिलता होता है। इसके अलावा सरकारी ड्यूटी के लिए ट्रैवलिंग अलाउंस भी प्रति किलोमीटर के हिसाब से दिया जाता है।

मंत्रियों का मासिक सैलरी स्ट्रक्चर

मुख्यमंत्री सचिवालय और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आधिकारिक प्रेस नोट के अनुसार बिहार के मंत्रियों को मिलने वाले वेतन और भत्तों का विवरण इस प्रकार है:

PunjabKesari

अप्रैल में 30% बढ़ोतरी

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अप्रैल 2025 में नीतीश कुमार की सरकार ने कैबिनेट मीटिंग में सैलरी और भत्तों को 30% बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

PunjabKesari

बढ़ोतरी से पहले का स्ट्रक्चर:

  • मासिक सैलरी: 50,000 रुपये
  • क्षेत्रीय भत्ता: 55,000 रुपये
  • दैनिक भत्ता: 3,000 रुपये
  • गेस्ट अलाउंस: 24,000 रुपये

यह सैलरी डिटेल बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आधिकारिक प्रेस नोट पर अंकित है, जिसे अप्रैल में कैबिनेट मीटिंग के बाद जारी किया गया था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News