Viral video: नशे में धुत लड़के के दोस्तों ने इस तरह निभाई सच्ची दोस्ती
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 04:47 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_38_533959236video.jpg)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया आजकल एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस वीडियो में तीन दोस्तों की एक सच्ची दोस्ती का उदाहरण देखने को मिल रहा है। वीडियो में एक लड़का स्कूटी चला रहा है, दूसरा लड़का उसके पीछे बैठा है, और तीसरा लड़का नशे में धुत होकर दोनों के साथ स्कूटी पर लदा हुआ है। वीडियो से साफ दिखाई दे रहा है कि जो लड़का नशे में है, उसे पूरी तरह से होश नहीं है और वह किसी भी प्रकार की दुर्घटना का शिकार हो सकता था। हालांकि, उसके दोस्तों ने उसे घर सुरक्षित पहुंचाने के लिए यह जोखिम भरी यात्रा की। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि स्कूटी पर बैठा हुआ नशे में धुत लड़का किसी तरह अपने दोस्तों की मदद से किसी प्रकार का संतुलन बनाए रखता है।
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर "jeejaji" नामक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है "His name is John Cena," जो वीडियो की मजेदार और हल्की-फुल्की शैली को दर्शाता है। पोस्ट के बाद से ही वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं। वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स भी काफी दिलचस्प हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "जिम्मेदार दोस्त," जबकि दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा, "भाई ने ज्यादा फूंक लिया।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "बीच में बैठा भी तो सकते थे।" कई यूजर्स ने हंसी वाली इमोजी भी शेयर की है, जो वीडियो की हल्की-फुल्की और मजेदार स्थिति को दर्शाता है।
यह वीडियो सच्ची दोस्ती और जिम्मेदारी का उदाहरण तो देता है, लेकिन इस प्रकार की यात्रा निश्चित रूप से खतरनाक हो सकती है। दोस्तों को हमेशा सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए, खासकर जब किसी व्यक्ति का स्वास्थ्य सही न हो। वीडियो में दिखाए गए दोस्ती के इस पक्ष को ध्यान में रखते हुए, यह जरूरी है कि सभी को ऐसे जोखिमों से बचने का प्रयास करना चाहिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यह बात भी सामने आई है कि सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसी सच्ची दोस्ती की मिसालें देखने को मिलती हैं, जो हममें से कई लोगों को प्रेरित करती हैं। वहीं, यह वीडियो हमें यह भी याद दिलाता है कि मजेदार और जिम्मेदार दोस्ती के साथ-साथ हमें अपनी और अपने दोस्तों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए।