इस मशहूर Actor ने दुनिया को कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 08:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है। फेमस अभिनेता सुदीप पांडे का निधन हो गया है। उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है, यह खबर उनके परिवार ने दी। वह अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, लेकिन अचानक ये दुखद खबर आ गई और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
मौत का समय: सुदीप पांडे ने 15 जनवरी 2025, बुधवार को सुबह 11 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया। सुदीप सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं थे, बल्कि वे राजनीति से भी जुड़े थे और NCP पार्टी के सदस्य थे। इसके अलावा वे पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे।
यह भी पढ़ें- देशभर में भारी बारिश की चेतावनी, पंजाब समेत इन 15 राज्यों में IMD का अलर्ट जारी
अभिनय करियर की शुरुआत: सुदीप पांडे का अभिनय करियर 2007 में शुरू हुआ था, जब उन्होंने फिल्म ‘भोजपुरिया भैया’ में काम किया था। इसके बाद उन्होंने ‘मसीहा बाबू’, ‘हमार संगी बजरंगबली’, ‘भोजपुरिया दरोगा’, ‘हमार ललकार’, ‘खूनी दंगल’, ‘धरती का बेटा’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।
बिहार टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर: सुदीप पांडे न सिर्फ एक अच्छे अभिनेता थे, बल्कि वे बिहार टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर भी थे। उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके थे।
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन के अस्पताल में भारतीय मूल की नर्स पर कैंची से हमला, गंभीर हालत में भर्ती
आर्थिक परेशानियां: सुदीप के एक दोस्त ने बताया कि वे हाल ही में कई मुश्किलों से गुजर रहे थे। उन्होंने एक फिल्म बनाई थी जिसका नाम ‘विक्टर’ था, लेकिन वह फिल्म फ्लॉप हो गई और इससे सुदीप का सारा पैसा चला गया, जिसके कारण वे कर्ज में डूब गए थे।