सत्येंद्र जैन बोले-देश में तीसरी और दिल्ली में कोरोना की 5वीं लहर आई, रोजाना 10 हजार केस आने की आशंका

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 12:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का बड़ा बयान आया है। सत्येंद्र जैन ने कहा कि देश में कोरोना का तीसरी लहर आ गई है जबकि दिल्ली में यह पांचवीं लहर है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में रोजाना 10 हजार के करीब नए मामले सामने आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी संक्रमितों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है।

 

जैन ने कहा कि कोविड-19 संबंधी जांच बढ़ा दी गई है, मंगलवार को करीब 90 हजार जांच की गई। सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में 40% बेड्स रिर्व करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं केजरीवाल की तबीयत पर जैन ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ठीक हैं और फिलहाल होम आइसोलेशन में ही हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी और उनके संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने को कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News