चोरों ने खुद पुलिस को किया फोन, बोले- चोरी करने आए थे अब फंस गए, बचा लो प्लीज !
punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2024 - 04:30 PM (IST)
National Desk: हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई, जिसने चोर और चोरी को लेकर हैरान कर दिया है । राजस्थान के बीकानेर में पुलिस के 100 नंबर पर एक कॉल आया, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी चौंक गए। कॉल करने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद एक चोर था। उसने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। यह घटना विचलाबास इलाके की है, जहां दो चोर एक खाली घर में चोरी करने घुसे थे। लेकिन उनके दुर्भाग्य से, घर का मालिक अचानक वहां पहुंच गया। चोरों की हलचल को सुनकर मालिक ने आस-पड़ोस के लोगों को बुला लिया, और घर के चारों ओर भीड़ जमा हो गई। स्थिति को भांपते हुए चोरों ने खुद को फंसा हुआ महसूस किया और पुलिस की हेल्पलाइन 100 पर कॉल किया।
चोरों ने डरते हुए पुलिस से कहा कि वे चोरी करने आए थे, लेकिन अब उनकी जान को खतरा है। पुलिस ने पहले इसे मजाक समझकर कॉल काट दिया, लेकिन जब दोबारा कॉल आया और चोरों ने गिड़गिड़ाते हुए मदद मांगी, तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां जाकर देखा कि चोरों को भीड़ ने घेर रखा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चोरों को भीड़ से बचाया और अपनी हिरासत में ले लिया। जांच के बाद पता चला कि दोनों चोरों के खिलाफ पहले से ही कई चोरी के मामले दर्ज हैं।यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग चोरों के इस कदम पर हैरानी जता रहे हैं कि कैसे उन्होंने पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। फिलहाल, दोनों चोर पुलिस की हिरासत में हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। ये खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई और देश-विदेश के यूजर मामला जानकर खूब हंस रहे हैं।