चोरी हो गए 372 घर, पुलिस को भनक भी नहीं लगी, खरीदार हुए परेशान
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डैस्क : राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा कस्बे में 372 घर चोरी हो गए। मामला हाउसिंग बोर्ड की घरौंदा अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का है। इसमें जयपुर के तारिक अहमद ने 20211 घर खरीदा। वे इस साल जनवरी में इसे देखने गए तब सब ठीक था। लेकिन पिछले हफ्ते गए तो पूरी कॉलोनी गायब मिली। चारों तरफ मलबा ही मलबा था यानी 8 महीने में कॉलोनी के 372 घर और 2 पार्क चोरी हो गए।
घर किसने चुराए, इसके बारे में न तो मालिकों को कुछ पता है और ना ही हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को इसकी खबर है। कॉलोनी गायब होने की भनक स्थानीय पुलिस को भी नहीं लगी। अकलेरा एसएचओ लक्ष्मी चंद बैरवा ने बताया कि इसकी कोई जानकारी न तो हमारे पास है और ना ही किसी ने शिकायत दी है
मकान खरीदा... अब प्लॉट भी लापता
जिन खरीदारों को कॉलोनी गायब होने की जानकारी मिल रही है, वे बोर्ड दफ्तर के चक्कर लग रहे हैं। कुछ ने शिकायत भी दी है। इसमें लिखा है- हाउसिंग बोर्ड की साख देखकर मकान खरीदे थे, लेकिन अब तो प्लॉट का भी पता नहीं चल रहा है। कई घरों की तो नींव तक गुम हो गई है। खरीदारों की मांग हैं कि हाउसिंग बोर्ड कम से कम जमीन की मार्किंग करा दे, ताकि पता चले कि किसका प्लॉट कहां है।
बोर्ड ने कहा- हम जिम्मेदार नहीं
कोटा सर्किल के रेजिडेंट इंजीनियर आरएम कुरैशी के अनुसार इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि पजेशन के बाद मकान की सुरक्षा की जिम्मेदारी मालिक की है। अकलेरा में सभी घरों का पजेशन दिया जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक ये घरौंदे थे-
- 2012-13 में कॉलोनी बनी। कस्बे से दूर होने से 80% मकान नहीं बिके।
- 2019 में हाउसिंग बोर्ड ने 50% छूट दी तो सभी बिक गए।
-जनवरी 23 तक पूरी कॉलोनी सुरक्षित थी।
अब मलबा है पूरी कॉलोनी
जमींदोज हो चुकी है। मलबा इस तरह फैला है कि भी पता नहीं चल रहा कि किसका प्लॉट कौन सा है। बिजली के खंभे देखकर लगता है कि कोई नई कॉलोनी डवलप हो रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CCTV ने बचाई महिला की जान! 6 लाख में पत्नी की हत्या की दी सुपारी, किलर ने पति को ही मारा डाला

Chapra News: संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रेस्टोरेंट के खाने को लेकर झगड़ा, पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, 9 महीने पहले हुई थी शादी

Ayodhya Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर में 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ट्रस्ट ने जारी किए दिशा-निर्देश