दिल्ली ने ओढ़ ली घने कोहरे की चादर, राजधानी की रफ्तार पर लगी ब्रेक(Pictures)

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शनिवार सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी दिखाई दी। यहां न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मौसम विभाग ने बताया कि पालम में दृश्यता अत्यंत क्षीण यानी शून्य मीटर थी और सफदरजंग में यह 100 मीटर थी ।

PunjabKesari

आज सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी 100 प्रतिशत दर्ज की गयी ।  भारत मौसम विभाग के अनुसार, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच होती है तब ‘अत्यधिक घना' कोहरा होता है । घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 मीटर से 200 मीटर के बीच होती है । इसी तरह 201 मीटर से 500 मीटर के बीच दृश्यता होने पर हल्का कोहरा होता है। 

PunjabKesari

स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आस पास रहने की उम्मीद है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सयस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था ।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Recommended News

Related News