दिसंबर में Volkswagen के इन मॉडल्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 03:29 PM (IST)
ऑटो डेस्क: वोक्सवैगन इंडिया अपने लाइनअप में मौजूद वर्टस मिडसाइज सेडान, ताइगुन मिडसाइज एसयूवी और टिगुआन एसयूवी पर इस महीने के अंत में भारी डिस्काउंट दे रही है। इन मॉडल्स पर क्रमश: 75,000 रुपए और 1 लाख रुपए के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वोक्सवैगन टाइगन-
वोक्सवैगन टाइगन पर 75,000 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी राइवल Hyundai Creta और Kia Seltos पर क्रमशः 40,000 रुपये तक की नकद छूट, 40,000 रुपये और 30,000 रुपये तक के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ और 36,000 रुपये लाभ मिल रहा है। टाइगन वर्तमान में 11.62 लाख-19.76 लाख रुपये के बीच की कीमत पर अवेलेबल है।
वोक्सवैगन वर्टस-
फॉक्सवैगन की वर्टस मिडसाइज सेडान पर इस महीने कुल 1.17 लाख रुपये के लाभ उपलब्ध हैं। इसमें 50,000 रुपये तक की नकद छूट, 20,000 रुपये और 17,000 रुपये तक के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ और 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
वोक्सवैगन टिगुआन-
टिगुआन पर 75,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा 75,000 रुपये और 1 लाख रुपये तक के एक्सचेंज और कॉर्पोरेट लाभ दिया जा रहा है। ग्राहक फॉक्सवैगन इंडिया ने चुनिंदा डीलरों पर 86,000 रुपये का चार साल का सर्विस वैल्यू पैकेज और 84,000 रुपये तक का विशेष लाभ भी उठा सकते है।