देश के इन छह शहरों में खुलेंगे नए आईआईटी

punjabkesari.in Wednesday, May 25, 2016 - 08:38 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार की दूसरी सालगिरह से ठीक पहले बुधवार को कैबिनेट ने देश में 6 नए आईआईटी खोलने को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही कैपिटल गुड्स पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है। देश में नए आईआईटी तिरुपति, पल्लकड़, धारवाड़, भिलाई, गोआ और जम्मू कश्मीर में खोले जाएंगे।

कैपिटल गुड्स पॉलिसी से इंडस्ट्री को होगा फायदा
कैपिटल गुड्स पॉलिसी में घरेलू इंडस्ट्री को सस्ते इंपोर्ट से बचाने के उपाय भी शामिल किए जाएंगे। इसके बाद एक्साइज ड्यूटी और काउंटरवेलिंग ड्यूटी जैसे टैक्स की मौजूदा दरों में बदलाव किए जाएंगे। कैपिटल गुड्स के इंपोर्ट की क्वालिटी तय करने के लिए एक मानक तय किया जाएगा। साथ ही टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट फंड बनाया जाएगा।

सुरेंद्रनगर-राजकोट रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना मंजूर
मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने 1002.39 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से सुरेंद्रनगर-राजकोट रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को स्वीकृति दे दी है। खर्च में हर साल पांच फीसदी की बढ़त के साथ परियोजना की पूर्ण लागत 1137.17 करोड़ रुपये होगी। इस रेल लाइन की लंबाई 116.17 किलोमीटर होगी और यह चार सालों में पूरी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News