गरीब रथ समेत इन सात जोड़ी ट्रेनों को कल से किया जाएगा फिर से शुरू

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 06:15 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुवार से जयनगर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ समेत सात जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन शुरू करेगा। ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि गाड़ी संख्या 04046 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर सुपर फास्ट विशेष ट्रेन 22 जुलाई 2021 से अगली सूचना तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे मधुपुर पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 04045, शुक्रवार को मधुपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 17.05 बजे खुलकर अगले दिन 10.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 04058 आनंद विहार टर्मिनस-जयनगर गरीब रथ 24 जुलाई को आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को 17.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04057 26 जुलाई से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जयनगर से 12.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 04040 आनंद विहार टर्मिनस-मधुपुर हमसफर 26 जुलाई से आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार को 12.45 बजे खुलकर अगले दिन 05.25 बजे मधुपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 27 जुलाई से मधुपुर से प्रत्येक मंगलवार को 12.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.25 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 04038 नई दिल्ली-सिलचर विशेष ट्रेन 22 जुलाई नई दिल्ली से प्रत्येक गुरुवार को 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 19.35 बजे सिलचर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 26 जुलाई से सिलचर से प्रत्येक सोमवार को 18.50 बजे खुलकर तीसरे दिन 12.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News