1 अक्टूबर से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब और लाइफस्टाइल पर पड़ेगा असर

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 11:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही कई बड़े नियम बदलने जा रहे हैं, जिनका सीधा असर आम जनता की जेब और जीवनशैली पर पड़ेगा। रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS), एलपीजी सिलेंडर की कीमतों और ऑनलाइन गेमिंग तक कई बदलाव 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगे। आइए जानते हैं उन 5 बड़े बदलावों के बारे में-

रेलवे टिकट बुकिंग में नया नियम

1 अक्टूबर से रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव होगा। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर रिजर्व्ड जनरल टिकट बुक करने के लिए पहले 15 मिनट में आधार-आधारित ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा। रेलवे मंत्रालय के अनुसार, यह कदम असली यात्रियों को टिकट मिलने की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

NPS में मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF)

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बड़ा बदलाव किया है। MSF (मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क) के तहत अब नॉन-गवर्नमेंट सेक्टर के सब्सक्राइबर्स एक ही PAN या PRAN से कई स्कीम्स में निवेश कर सकेंगे। यह सुविधा 1 अक्टूबर से लागू होगी।

 LPG सिलेंडर की नई कीमतें

हर महीने की तरह 1 अक्टूबर को भी LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होगी। खासतौर पर कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव की संभावना है। पिछले कुछ महीनों से लगातार इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया है।

ऑनलाइन गेमिंग पर नया कानून

1 अक्टूबर से देश में ऑनलाइन गेमिंग रेगुलेशन कानून लागू होगा। इसके तहत किसी भी प्रकार का ऑनलाइन जुआ, सट्टेबाजी और रियल मनी गेम्स प्रतिबंधित होंगे। इस कदम का उद्देश्य सुरक्षित और नियंत्रित गेमिंग इकोसिस्टम तैयार करना है।

PF निकासी का नया विकल्प

दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। EPFO 3.0 के तहत जल्द ही एटीएम से पीएफ निकासी की सुविधा शुरू की जाएगी। इस संबंध में 10-11 अक्टूबर को श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News