Women Reservation: महिला आरक्षण बिल के खिलाफ इन 2 सांसदों ने डाला था वोट, जानिए कौन हैं वो नेता
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क: लोकसभा में बुधवार को महिला आरक्षण विधेयक 2023 भारी बहुमत के साथ पारित हो गया। महिला आरक्षण बिल यानी ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ के पक्ष में 454 वोट पड़े लेकिन लोकसभा में वोटिंग के दौरान दो सांसदों ने इसके खिलाफ अपना वोट दिया। हर कोई महिला आरक्षण बिल की तारीफ तो कर रहा है लेकिन उन दो सांसदों को लेकर भी खूब बातें हो रहीं हैं जिन्होंने बिल के खिलाफ वोटिंग की। इसके अलावा सदन में कांग्रेस, सपा, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने विधेयक का समर्थन किया।
ओवैसी-इम्तियाज ने किया बिल का विरोध
दरअसल, एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी और इम्तियाज जलील दो ऐसे सांसद थे, जिन्होंने कल लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के विरोध में वोटिंग की। इतना ही नहीं कल विरोध में वोट करने के बाद इन्होंने विक्ट्री साइन भी दिखाया। असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से और इम्तियाज जलील औरंगाबाद से AIMIM सांसद हैं। इन दोनों सांसदों ने बिल में ओबीसी रिजर्वेशन को शामिल करने की मांग की। कल लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने महिला आरक्षण से संबंधित विधेयक का विरोध किया और आरोप लगाया कि सरकार संसद में सिर्फ ‘सवर्ण महिलाओं' का प्रतिनिधित्व बढ़ाना चाहती है तथा उसे अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) एवं मुस्लिम समुदाय की महिलाओं की चिंता नहीं है।
ओवैसी ने बिल को चुनावी स्टंट करार दिया
उन्होंने यह दावा भी किया कि यह विधेयक समावेशी नहीं है और यह कुछ खास लोगों के लिए है। उन्होंने सवाल किया कि ओबीसी और मुस्लिम समुदायों के लिए आरक्षण का प्रावधान क्यों नहीं किया गया? ओवैसी के अनुसार, संसद में ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व बहुत कम है। उनका कहना था, ‘‘प्रधानमंत्री ओबीसी हैं, लेकिन आज सदन में ओबीसी समुदाय का प्रतिनिधित्व महज 20 प्रतिशत है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार चाहती है कि संसद में सवर्ण महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़े, ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं बढ़े...सरकार चाहती है कि संसद में बड़े लोग प्रवेश करें, वह नहीं चाहती कि छोटे लोग इस संसद में प्रवेश करें।'' ओवैसी ने इस विधेयक को ‘चुनावी स्टंट' भी करार दिया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पंजाब में नगर निगम चुनावों को लेकर आई अहम खबर, जानें कब होंगे

जालंधर में मां-बेटी की हत्या का मामला : पिस्टल व कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

कलयुगी पिता बना हैवान...अपने 2 बच्चों और पत्नी को गला दबाकर मार डाला, परिजनों में मचा हाहाकार

Jain Shwetambar Terapanth Dharm Sangh: आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंची सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां