आज से इस राज्य में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया येलो-ऑरेंज अलर्ट
punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 06:12 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। यह चेतावनी 23 मई से लेकर 26 मई तक लागू रहेगी।
किस जिले में कब-कब है ऑरेंज अलर्ट?
-
कन्नूर और कासरगोड जिलों में 24 से 26 मई तक ऑरेंज अलर्ट
-
कोझिकोड और वायनाड में 25 और 26 मई को
-
त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम में 26 मई को
ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि इन जिलों में बहुत भारी बारिश (11 से 20 सेमी) हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने और गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
येलो अलर्ट कब और कहां?
-
23 मई: 12 जिलों में येलो अलर्ट
-
24 मई: 9 जिलों में
-
25 मई: 10 जिलों में
-
26 मई: 7 जिलों में
येलो अलर्ट का अर्थ है कि 6 से 11 सेमी तक की भारी बारिश हो सकती है। यह चेतावनी आम जनता को सचेत करने के लिए होती है।
बिजली-तूफान और तेज हवाओं की भी चेतावनी
IMD ने यह भी बताया कि कोट्टायम और इडुक्की जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और 40 किमी प्रति घंटा तक की तेज हवाएं चल सकती हैं।
अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना
निम्न जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है:
-
अलाप्पुझा
-
एर्नाकुलम
-
त्रिशूर
-
पलक्कड़
-
मलप्पुरम
-
कोझिकोड
-
वायनाड
-
कन्नूर
-
कासरगोड