Vandebharat Train चलाने के लिए ढेर सारे लोको-पायलट के बीच हो गई मारामारी, देखें Video
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 06:12 PM (IST)
उदयपुरः राजस्थान के उदयपुर से आगरा के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर एक बार फिर विवाद पैदा हो गया है। कोटा और आगरा रेल मंडलों के कार्मिकों के बीच ट्रेन संचालन को लेकर झगड़ा हो गया, जिसमें चालक, सह चालक और गार्ड के साथ हाथापाई हुई, और उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। इस झगड़े में गार्ड रूम का दरवाजा और खिड़कियों के कांच भी तोड़ दिए गए। यह विवाद रेलवे बोर्ड तक पहुंच चुका है, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है। इस बीच, ट्रेन के आगरा जाते और वापस आते समय देरी भी हो रही है।
वंदे भारत ट्रेन का एक क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग खिड़की से घुसकर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। आमतौर पर ऐसे वीडियो ट्रेन के सामान्य डिब्बों से निकल कर सामने आते हैं, लेकिन ये वीडियो ट्रेन के चालक के डिब्बे की है।
ये मारामारी ट्रेन में बैठने के लिए पैसेंजर की नहीं है। ये लोको पायलट हैं, जो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए आपस में युद्ध कर रहे हैं। आगरा से उदयपुर के बीच ट्रेन अभी शुरू हुई है। pic.twitter.com/Ez7PFjOXk4
— Yashpal Singh Sengar यशपाल सिंह सेंगर (@YASHPALSINGH11) September 7, 2024
वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट में क्यों हुई लड़ाई?
यह पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन को चलाने को लेकर कोटा और आगरा रेल मंडलों के बीच टकराव हुआ है। 2 सितंबर को जब ट्रेन कोटा से गंगापुर पहुंची, तो आगरा मंडल के चालक इसे आगे ले जाना चाहते थे, जबकि गंगापुर के चालकों ने इसका विरोध किया। इस कारण दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ। आगरा मंडल का कहना है कि चूंकि ट्रेन कोटा मंडल से होकर गुजरती है, इसलिए ट्रेन संचालन को लेकर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। दोनों मंडलों के कार्मिकों ने इस मामले को लेकर रेलवे अधिकारियों और पुलिस से शिकायत की है।
सूत्रों के अनुसार, जब कोई नई ट्रेन शुरू होती है, तो इसके साथ वर्किंग, प्रमोशन और भर्तियों के अवसर भी पैदा होते हैं। अगर ट्रेन कई रेल मंडलों से होकर गुजरती है, तो वर्किंग को लेकर विवाद की संभावना बढ़ जाती है। यही कारण है कि उदयपुर-आगरा वंदे भारत ट्रेन में भी ऐसा झगड़ा हुआ। इस विवाद में दोनों पक्षों ने ट्रेन को नुकसान पहुंचाया और एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। उदयपुर से शुरू होने वाली यह ट्रेन अजमेर मंडल से चलती है, कोटा मंडल से गुजरती है और आगरा मंडल में प्रवेश करती है। परंतु, इस झगड़े का खामियाजा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।