संसद में राहुल और प्रियंका के बीच 19 सीटों का फासला, गडकरी को मिली सीट नंबर 4

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इस समय संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, और 18वीं लोकसभा की सीटों का वितरण भी अंतिम रूप ले चुका है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सीटों के बीच एक दिलचस्प अंतर सामने आया है। किसी भी सीट में बदलाव नहीं हुआ है पीएम मोदी की सीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में सीट नंबर एक पर बने रहेंगे, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सीट नंबर दो और गृह मंत्री अमित शाह को सीट नंबर तीन दी गई है। यह व्यवस्था पहले जैसी ही बनी रही है। 

गडकरी को मिली सीट नंबर 4
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पहले लोकसभा में सीट नंबर 58 दी गई थी, लेकिन सोमवार को जारी हुई नई लिस्ट में उनके लिए सीट नंबर 4 अलॉट की गई है। यह बदलाव 29 नवंबर के सर्कुलर के बाद हुआ है, जिसमें सीट नंबर 4 और 5 खाली छोड़ दी गई थीं, लेकिन अब इन सीटों को अपडेट कर दिया गया है। इसके अलावा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की सीटें भी इस लिस्ट में खाली रखी गई हैं।

विपक्षी नेताओं की सीटों का बंटवारा
विपक्ष के नेताओं की सीटों में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। कांग्रेस के अध्यक्ष और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को सीट नंबर 498 दी गई है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को सीट नंबर 355 और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय को सीट नंबर 354 दी गई है। राहुल गांधी के बगल में कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल को सीट नंबर 497 दी गई है। 

प्रियंका गांधी की सीट और राहुल-प्रियंका के बीच 19 सीटों का अंतर
प्रियंका गांधी, जो पहली बार सांसद बनी हैं, को चौथी पंक्ति में सीट दी गई है। उन्हें सीट नंबर 517 अलॉट की गई है। उनके साथ कांग्रेस के सांसद अडूर प्रकाश और प्रद्युत बोरदोलोई बैठेंगे। इस तरह, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच लोकसभा में 19 सीटों का फासला है। 

सीटों में बदलाव से जुड़ी अन्य जानकारी
विपक्षी नेताओं के अलावा, समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा की दूसरी पंक्ति में सीट दी गई है। वह अब सीट नंबर 357 पर बैठेंगे, जबकि उनकी बगल वाली सीट 358 पर डिंपल यादव बैठेंगी। इस तरह, लोकसभा में सीटों के वितरण में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जो अब अंतिम रूप ले चुके हैं। यह सीटों का नया वितरण शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले किया गया है, और अब सभी नेताओं को अपनी नई सीटों का पता चल चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News