‘हिम्मत हैं तो KFC बंद कराएं’ मीट की दुकानों पर मचे बवाल के बीच आप सांसद संजय सिंह बोले
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में मीट की दुकानों को लेकर एक बार फिर सियासती बवाल मचता हुआ नज़र आ रहा है। बीजेपी विधायक रविंद्र नेगी और करनैल सिंह ने नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानों को बंद करने की मांग की है। इस पर अब आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है।
संजय सिंह ने किया केएफसी का उदाहरण-
संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी के नेताओं में हिम्मत है तो केएफसी जैसी बड़ी चेन को बंद कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कई बीजेपी नेताओं के रेस्टोरेंट्स हैं, जहां मीट और मुर्गा बिकता है। संजय सिंह ने सवाल उठाया कि अगर हिम्मत है तो बीजेपी नेताओं की दुकानें भी बंद करवाई जाएं।
गरीब की दुकानों को निशाना बनाना गलत-
संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी गरीबों की दुकानों को तोड़कर बहादुरी दिखाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, जहां विभिन्न देशों के लोग रहते हैं और वे अलग-अलग प्रकार के खाने का आनंद लेते हैं। उन्होंने यह भी पूछा कि नवरात्रि में शराब की बिक्री पर क्यों नहीं रोक लगाई जाती?
संजय सिंह ने यूपी में शराब घोटाले का उठाया मुद्दा
संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में शराब का बड़ा घोटाला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी और योगी की सरकार ने "डबल ऑफर" दिया है, जिसमें एक बोतल के साथ दूसरी बोतल मुफ्त दी जा रही है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि ईडी और सीबीआई क्यों चुप हैं और इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई है।