आस्ट्रेलिया गए थे दम्पत्ति, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा की उड़ गए उनके होश

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़, (कुलदीप): बिजनैसमैन के घर में लाखों की नकदी व ज्वैलरी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर व उसकी पत्नी को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दस दिन केपुलिस रिमांड पर ले लिया है। डी.एस.पी. सैंट्रल राम गोपाल ने बताया कि शनिवार को आरोपी विश्वकर्मा व उसकी पत्नी संगीता को गिरफ्तार किया था। सैक्टर-3 पुलिस स्टेशन में दी शिकायत के अनुसार बिजनैसमैन हरमिंद्र सिंह ग्रेवाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके घर में ड्राइवर का काम करने वाले विश्वकर्मा और उसकी पत्नी संगीता ने घर से लाखों के सोने-चांदी के गहने व नकदी चुरा कर फरार हो गए थे। जिस समय चोरी हुई थी वो अपने बच्चों के पास आस्ट्रेलिया गए थे। जब वो सितंबर में लौटे तो कुछ दिन बाद घर का लॉकर चैक किया तो ज्वैलरी व कैश गायब मिला। इसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस थाने में की थी। बताया जा रहा है कि दोनों पिछले 12 साल से उसी घर में काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक दोनों को गिरफ्तार कर रविवार को जिला अदालत में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को दस दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से अभी चोरी किए दए गहनों की रिकवारी नहीं हुई। गहनों की रिकवरी के लिए दोनों आरोपियों को उनके मूल राज्य पश्चिम बंगाल ले कर जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News