पिंकी मोगे वाली के घर हुई चोरी, गुरुद्वारे गईं मां और नौकरानी ले उड़ी लाखों के गहने और फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 12:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क। 'गांधी फिर आ गए' और 'पिंकी मोगे वाली 2' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस नेहा मलिक के घर लाखों की चोरी हो गई। उनकी मां मंजू मलिक ने अपनी घरेलू सहायिका पर 34.49 लाख रुपए के गहने चुराने का शक जताते हुए अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। अब इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने आरोपी हाउस हेल्प को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए सारे गहने भी बरामद कर लिए हैं।

गुरुद्वारे गईं, घर खाली छोड़ा, नौकरानी गायब

रिपोर्ट के मुताबिक नेहा मलिक की 65 वर्षीय मां मंजू मलिक ने रविवार को अपनी 30 वर्षीय हाउस हेल्प शहनाज मुस्तफा शेख के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को जब शहनाज काम पर आई तो मंजू उसे घर पर छोड़कर गुरुद्वारे माथा टेकने चली गईं। शनिवार को शहनाज काम पर नहीं आई और बार-बार कॉल करने पर भी उसने फोन नहीं उठाया।

PunjabKesari

 

गहने गायब होने के बाद नौकरानी पर पड़ा शक

कई बार फोन करने के बाद भी जब शहनाज ने जवाब नहीं दिया तो मंजू ने अपने बेडरूम की अलमारी चेक की। वहां उन्हें अपने गहने गायब मिले। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे अपने बेडरूम में लकड़ी की एक खुली दराज में एक थैले में अपने सोने के गहने रखती थीं और उन्होंने कई बार अपनी नौकरानी के सामने भी उस दराज को खोला था। जब पूरे घर में गहने नहीं मिले तो मंजू को शक हुआ कि शहनाज ही गहने चुराकर भाग गई है।

PunjabKesari

 

पुलिस ने दबोचा चोर, बरामद हुए गहने

घर में गहने गायब देखकर मंजू ने तुरंत अपनी बेटी नेहा को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गहनों के साथ-साथ कुछ पैसे भी गायब हैं। घर में उनकी नौकरानी के अलावा किसी और का आना-जाना नहीं था और गहने कहां रखे थे इसकी जानकारी भी किसी को नहीं थी। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 306 (कर्मचारी द्वारा चोरी) के तहत मामला दर्ज कर शहनाज मुस्तफा शेख की तलाश शुरू की। आखिरकार पुलिस ने उसे अंधेरी के जेबी नगर से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से चोरी किए गए सारे आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News