103 की महिला ने नहीं हारी हिम्मत, 20 दिन में कोरोना से जीत ली जंग

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में तटीय शहर कोच्चि के कलमस्सेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक 103 वर्षीय ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को बुधवार को मात दे दी। वह 20 दिन के भीतर ही इस महामारी से ठीक होने में सफल हो गई। 

 

सूत्रों ने बताया कि अलुवा मारमपल्ली के निवासी परीद तेज बुखार और शरीर में दर्द के बाद 28 जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज में स्थान्तरित कर दिया गया था। परीद 20 दिन के भीतर इस महामारी से ठीक होने में सफल हो गए और उन्हें अब कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं तथा उनकी आयु को देखते हुए उनके लिए एक विशेष मेडिकल टीम को भी लगाया गया हैं। 

 

परीद के ठीक होने के बाद अस्पताल स्टाफ ने शॉल और फूलों के गुलगस्ते से उनका अभिनंदन भी किया। इससे पहले एक 105 वर्षीय वृद्ध अस्मा बीवी ने कोरोना को मात दी थी। वो कोल्लम पारिपल्ली मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News