महिला ने पहले बेटी के ससुर के साथ बनाए संबंध, फिर घर से हुई फरार, वायरल हुई लवस्टोरी तो बोले- अब साथ जिएंगे, साथ मरेंगे
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक हैरानीजनक मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। घटना के बाद से लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार नाम के व्यक्ति ने थाने में अपनी पत्नी ममता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुनील एक ट्रक ड्राइवर हैं और अक्सर लंबे रूट पर रहते हैं। वे महीने में एक-दो बार ही घर आ पाते हैं और समय-समय पर घर पैसे भेजते हैं।
पहले बनाए संबंध-
सुनील का कहना है कि उनकी पत्नी ममता, जो अकेली घर में रहती थीं, का अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र उर्फ बिल्लू से संबंध बन गया था। दोनों की नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि एक दिन ममता जेवर और नगदी लेकर उसी के साथ कार में बैठकर फरार हो गईं।
इस वजह से किसी को नहीं हुआ शक-
इस मामले में ममता के बेटे सचिन का भी कहना है कि जब पापा घर पर नहीं होते थे, तो मम्मी दीदी के ससुर को घर बुला लेती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं। पड़ोसी अवधेश कुमार ने बताया कि शैलेंद्र रात में आता और सुबह-सुबह चला जाता था। चूंकि वह रिश्तेदार था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ।
महिला के हैं चार बच्चे-
बताया जा रहा है कि ममता की चार संतानें हैं और उनकी एक बेटी की शादी 2022 में शैलेंद्र के बेटे से हुई थी। इस समय पुलिस मामले की जांच कर रही है। दातागंज के क्षेत्राधिकारी ने जानकारी दी है कि जल्द ही दोनों को ढूंढ लिया जाएगा।