पति की गैरहाजिरी में पत्नी करती थी ये काम...हुआ शक, तो 4 दोस्तों के साथ मिलकर कर दिया शर्मनाक कांड, फिर नदी किनारे सूटकेस में...
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 06:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के लातूर जिले में 10 दिन पहले तिरु नदी से मिले एक सूटकेस में बंद सड़ी-गली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है। इस दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या उसके पति ने अवैध संबंध के शक में अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: राहत शिविर पहुँचे अरविंद केजरीवाल, लोग बोले - आपके समय मिलती थी सब सुविधाएं, अब नहीं मिल रही
पति को था शक, दोस्तों के साथ मिलकर रची साजिश
लातूर पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे के अनुसार, मृतक महिला की पहचान 23 वर्षीय फरीदा खातून के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले की रहने वाली थीं। इस मामले में पुलिस ने फरीदा के पति जिया-उल-हक उदगीर (34) के साथ उसके चार दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि उदगीर को अपनी पत्नी फरीदा के किसी विदेशी पुरुष के साथ अवैध संबंध होने का शक था। इसी शक की वजह से उसने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। बताया जा रहा है कि उदगीर ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर पहले अपनी पत्नी को नीचे गिराया और फिर उसका गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उन्होंने शव को एक सूटकेस में बंद किया और उसे नदी में फेंक दिया।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस का आरोप: मोदी सरकार ने 11 साल में मनरेगा को कमजोर किया, बजट कम करने की रणनीति अपनाई
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
यह सनसनीखेज मामला तब सामने आया जब 24 अगस्त को चकूर-शेलगांव फाटा रोड पर तिरु नदी के पास से तेज बदबू आने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को एक ट्रॉली बैग मिला, जिसमें एक महिला का सड़ा-गला शव था। हालांकि, उस समय महिला की पहचान नहीं हो सकी थी। इस केस को सुलझाने के लिए पुलिस ने पांच अलग-अलग टीमें बनाईं, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगालने से लेकर गुमशुदगी के मामलों की पड़ताल तक सब कुछ किया। सोशल मीडिया और AI तकनीक की मदद से मृतका का स्केच भी बनाया गया। आखिरकार, इन्हीं प्रयासों के चलते पुलिस फरीदा की पहचान कर पाई और आरोपी पति तक पहुंच सकी।