सड़क हादसे में एक झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार, एक साथ उठीं चार लोगों की अर्थियां
punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 07:39 PM (IST)
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बृहस्पतिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना शहर के पुरानी छावनी इलाके में मुरैना राजमार्ग पर देर रात दो बजे हुई।
पुरानी छावनी थाने के सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र चौहान ने बताया, “नरेश वाल्मीकि (52), उनकी पत्नी उषा (45), उनके बेटे राहुल (25) और भतीजी अंकिता (16) की मौत हो गई जबकि ऑटोरिक्शा चालक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।”
उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गये लोग मुरैना के बानमोर के रहने वाले थे और भिंड जिले में एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। चौहान ने बताया, “ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य अपराधों के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।”