दुर्गापुर रेप केस: ''औरंगजेब'' वाले बयान पर पीड़िता के पिता ने सीएम ममता से मांगी माफी, CBI जांच की रखी मांग
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 04:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा से Gang Rape के मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी बहस छेड़ दी है। इस घटना से व्यथित पीड़िता के पिता ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं और इस मामले में CBI जाँच की मांग की है।
पिता ने सीएम ममता बनर्जी पर साधा निशाना
रेप केस की पीड़िता के पिता ने घटना के बाद गुस्से में आकर एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "ऐसा लगता है कि बंगाल पर औरंगज़ेब का शासन है। मैं अपनी बेटी को वापस ओडिशा ले जाना चाहता हूं। उसकी जान पहले और करियर बाद में है।" बुधवार को उन्होंने अपने इस बयान के लिए माफ़ी मांग ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह अपनी बेटी को डॉक्टरों की सलाह और उसके स्वास्थ्य में सुधार के बाद ही घर ले जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Green Crackers: इस दीवाली पटाखे चलाने के लिए SC ने जारी किए सख्त नियम, रुल फॉलो न करने पर होगा ये कड़ा एक्शन
CBI जाँच की मांग
बयान पर माफ़ी मांगने के बाद भी पिता ने न्याय की मांग जारी रखी। उन्होंने कहा, "मैं इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह सही होगा। लेकिन यह राज्य प्रशासन पर भी निर्भर करता है।" यह मांग राज्य सरकार के लिए एक बड़ा दबाव है।
ये भी पढ़ें- EPFO Rule Change: PF खाता धारक ध्यान दें! 25% पैसा हमेशा के लिए होगा लॉक? जानिए नए नियम पर क्यों हो रहा हंगामा!
क्या है पूरा मामला?
यह भयावह घटना 10 अक्टूबर को हुई थी। ओडिशा की यह मेडिकल छात्रा अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने छात्रा के दोस्त को डरा कर वहाँ से भगा दिया। इसके बाद आरोपी पीड़िता को दुर्गापुर स्थित कॉलेज परिसर के पास के जंगल के इलाके में ले गए और कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता का इस समय इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।