जगदीप धनखड़ के बाद कौन बनेगा उपराष्ट्रपति? शशि थरूर बोले- 'हम सब जानते हैं, परिणाम पहले से तय है'

punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 05:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इस चुनाव का परिणाम पहले से ही तय है और यह स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ एनडीए के पक्ष में जाता दिख रहा है।

'उपराष्ट्रपति वही बनेगा, जिसे NDA नामित करेगी'
पत्रकारों से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा, "हम सब जानते हैं कि उपराष्ट्रपति वही होगा जिसे सत्तारूढ़ पार्टी नामित करेगी, क्योंकि हम पहले से ही निर्वाचन मंडल की संरचना से परिचित हैं।" उन्होंने उम्मीद जताई कि विपक्ष से भी सलाह-मशविरा किया जाएगा, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है।

कैसे चुना जाएगा अगला उपराष्ट्रपति?
निर्वाचन मंडल: शशि थरूर ने चुनाव प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि राष्ट्रपति चुनाव के विपरीत, जिसमें राज्य विधानसभाओं के सदस्य भी शामिल होते हैं, उपराष्ट्रपति का चुनाव केवल संसद के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

मतदान कौन करेगा: इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मतदान करते हैं। इसमें राज्यसभा के नामित सदस्य भी मतदान के पात्र होते हैं। इस बार राज्यसभा के 233 निर्वाचित और 12 नामित सदस्य, और लोकसभा के 543 सदस्य मतदान करेंगे।
कुल मतदाता: राज्यसभा में पाँच और लोकसभा में एक सीट खाली होने के कारण, कुल 782 सदस्य इस चुनाव में अपना वोट डालेंगे।


कांग्रेस के अंदर थरूर की कथित 'असहजता'
हाल ही में, शशि थरूर कांग्रेस पार्टी के भीतर अपनी कथित असहजता को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। हाल के दिनों में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर संसद में हुई बहस में कांग्रेस ने थरूर को वक्ता सूची में शामिल नहीं किया था। जब इस पर उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ "मौनव्रत" कहकर टाल दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News