राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ: राजे

punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2017 - 10:15 PM (IST)

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र मेेंं अभूतपूर्व काम हुआ है। चालू वित्तीय वर्ष में पांच हजार आदर्श विद्यालय खोले जाएंगे और सात हजार स्कूलों में इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। 

शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है गुणात्मक सुधार
राजे ने मंगलवार को शिक्षा विभाग की बैठक में कहा कि हर पंचायत में आदर्श एवं उत्कृष्ट स्कूल, स्वामी विवेकानंद माडल स्कूल, शारदे बालिका छात्रावास और नवाचार में गुणात्मक सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र को वरीयता देकर तेजी से काम कर रही है जिसके अनुकूल परिणाम बोर्ड के घोषित परिणाम में सामने आए है। बैठक शिक्षा राज्य मंत्री वासु देव देवनानी, मुख्य सचिव आे पी मीणा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News