डोभाल से पूछताछ करने पर पुलवामा हमले की सच्चाई सामने आ जाएगी : राज ठाकरे

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 11:25 PM (IST)

कोल्हापुर: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को ‘‘राजनीतिक शिकार’’ करार देते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। 
PunjabKesari
ठाकरे ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में कहा, ‘‘यदि एनएसए डोभाल से पूछताछ की जाती है तो पुलवामा आतंकी हमले की सच्चाई सामने आ जाएगी।’’ उन्होंने कांग्रेस के आरोपों से सहमति जताते हुए कहा, ‘‘पुलवामा हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरबेट नेशनल पार्क में एक फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे। आतंकी हमले की खबरें आने के बाद भी उनकी शूटिंग जारी रही।’’ 
PunjabKesari
मनसे प्रमुख ने कहा कि पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवान ‘‘राजनीतिक शिकार’’ बने और हर सरकार ने इस तरह की चीजें गढ़ीं, लेकिन मोदी के शासन में यह अक्सर हो रहा है। वहीं, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने कहा, ‘‘राज ठाकरे अपने पूरे करियर में नकल उतारते रहे हैं। अब वह डोभाल के खिलाफ आरोप लगा कर राहुल गांधी का अनुकरण रहे हैं।’’      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News