Video: राहुल के ‘आलू डालोगे सोना निकलेगा’ वाले बयान की सच्चाई आई सामने

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 08:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इन दिनों सोशल मीडिया पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि एक तरफ से आलू डालो दूसरी तरफ से सोना निकलेगा। इतना पैसा बनेगा कि आप समझ नहीं पाओगे कि क्या करें। इस वीडियो के बाद राहुल जमकर ट्रोल हुए, वहीं भाजपा नेता भी इस वीडियो को जोर-शोर से शेयर कर रहे हैं। जबकि सच्चाई ये है कि इस वीडियो में राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के शब्दों का हवाला दे रहे हैं। नैनो कार के बारे में चर्चा करते हुए राहुल ने रैली में आए किसानों से कहा कि ऐसी मशीन लगाऊंगा जिसमें इस साइड से आलू डालो, उस साइड से सोना निकलेगा। 


दरअसल इस वीडियो को सबसे पहले भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख, अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा कि लोग मुझे ऐसे वीडियो भेज कर आश्चर्य से पूछ रहे हैं कि क्या ये सचमुच उन्होंने कहा है .... हां बिल्कुल उन्होंने कहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर बसवराज हिरूर ने इसकी सच्चाई लोगों के सामने रखी। उन्होंने बताया कि राहुल के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। दरअसल कांग्रेस उपाध्यक्ष तो इसके जरिए पीएम मोदी पर हमला बोल रहे थे। हिरूर ने अमित मालवीय को जवाब देते हुए कहा कि मेरे पास इसका पूरा वीडियो है। लोगों को गलत जानकारी ना दें। 


हिरूर ने राहुल गांधी के भाषण का पूरा वीडियो शेयर किया जिसमें वह कह रहे हैं कि कुछ महीने पहले यहां बाढ़ आई पीएम मोदी ने कहा था कि वे 500 करोड़ रुपए देंगे, एक रुपया तक नहीं दिया। राहुल ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने आलू के किसानों को कहा कि ऐसी मशीन लगाऊंगा जिसमें एक साइड से आलू घुसेगा दूसरे साइड से सोना निकलेगा। बहुत पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा कि क्या करना है। राहुल ने कहा कि उन्होंने 15 लाख रुपए हर बैंक अकाउंट में देने की बात कही थी और अब बैंक अकाउंट खोलने के लिए तीन हजार रुपए देने पड़ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब यह साफ हो गया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News