केरन सेक्टर में मारे गए आतंकियों के पास आधुनिक हथियार थे : बिग्रेडियर चौहान

punjabkesari.in Monday, Jun 11, 2018 - 05:25 PM (IST)

श्रीनगर : सेना ने सोमवार को कहा कि उतर कश्मीर में सीमावर्ती कुपवाडा जिला के केरन सेक्टर में गत रात सेना द्वारा मारे गए छह आतंकियों के पास आधुनिक हथियार और उपकरण थे।  आज प्रेस कांफ्रैंस को संबोधित करते हुए फुर्रियान बिग्रेड के बिग्रेडियर वी.एस. चौहान ने दावा किया कि सीमा के उस पार से घुसपैठ करने के लिए लॉन्च पैड पर कई आतंकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।  सैन्य कमांडर ने कहा कि जैसे कि आप पहले से जानते हैं कि टंगडार और केरन सेक्टर में पिछले एक  महीने से आतंकी विरोधी अभियान चल रहा है जिनमें दर्जनों आतंकियों को मार गिराया गया है। साथ ही हमारे पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है कि सेक्टर में घुसपैठ होने की संभावना है क्योंकि इन आतंकियों को पकडऩे के लिए हमने कई हस्ताक्षेप समूहों को रखा है।


उन्होंने कहा कि गत 9 और 10 जून की रात को यह आतंकी इस तरफ चले आए जहां पहले से घात लगाई गई थी और उनको चुनौती दी गई। आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और उस समय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी और आतंकियों को घेर लिया। घुसपैठियों ने घेराबंदी को तोडऩे की कोशिश की और मौके पर सर्तक सैनिकों और कमांडरों ने उन्हे ऐसा करने की इजाजत नहीं दी।  अधिकारी ने कहा कि मारे गए आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार, गोलाबारुद, खाद्य सामान और अन्य उपकरण बरामद किया गया हैं। बरामाद किए गए सामान में छह 7.6 एम.एम. ए.के47 राइफल, पिस्तौल मैगजान के साथ, राउंड, कार्ट 7.62 एम.एम. ए.के.-47 यू.बी.जी.एल.एस., ग्रेनेड यू.बी.जी.एल.एस., हैंड ग्रेनेड और दवा और खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार के उपकरण शामिल हैं। बरामद किए गए सामान से पता चलता है कि यह सामान पाकिस्तान से है क्योंकि खाद्य पदार्थ, अन्य उपकरणों पर पाकिस्तान के निशान साफ दिख रहे हैं। 


अधिकारी ने कहा कि जहां तक पहचान का सवाल है हम उनको पहचानने में सक्षम नहीं रहे। यह निश्चित रुप से विदेशी आतंकी हैं और उनकी पहचान को पुलिस तथा अन्य एजैंसियों द्वारा स्थापित किया जाएगा। हालांकि, बरामद किए गए सामान से लगता है कि यह समूह लश्कर-ए-तोयबा से संबंधित था। उन्होंने कहा कि सैनिक एल.ओ.सी. पर सतर्क हैं। हम इस तरह के किसी भी तरह की कोशिश को विफल कर देंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Related News