आज से शुरू होगा सबसे ऊंचा एटीसी टॉवर

punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2019 - 04:51 AM (IST)

नई दिल्ली: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद ही सही आज से आईजीआई एयरपोर्ट पर बने नए एटीसी टावर अपना कमर्शल ऑपरेशन करना शुरू कर देगा। सिविल एविशन मिनिस्टर हरदीप पुरी सोमवार को इसका उद्घाटन करेंगे। 

बताया जाता है कि ये एटीसी टॉवर देश का सबसे आधुनिक एटीसी कंट्रोलर है, यही नहीं इसकी ऊंचाई भी अन्य एटीसी टॉवरों से भी ऊंची है। आईजीआई पर नए एटीसी से एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सर्विसेस में काफी मजबूती आएगी। बता दें कि टी-3 एयरपोर्ट भारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है,जहां से दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोल पूरे दिन हर मिनट तकरीबन एक से अधिक फ्लाइट का संचालन 
करता है।

ये होंगे बड़े फायदे
टी-3 बिल्डिंग की ऊंचाई पुराने एटीसी टावर के आड़े आती थी। ऐसे में टी-3 के पूरे एयर साइड को देखने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। यह काम हमेशा खतरे वाला था। ऐसे में हमेशा इन डार्क स्पॉट पर हवाई जहाजों की स्पीड बेहद कम रखी जाती थी। इस कमी की वजह से टी-3 पार्किंग में आने और यहां से रनवे की ओर जाने वाले हवाई जहाजों में कई बार टकराने की नौबत भी आई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News