SC ने चर्च से मिले तलाक को मान्यता देने से किया इंकार

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 08:19 PM (IST)

नई दिल्ली : चर्च से मिलने वाले तलाक को कानूनी मान्यता देने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है। कोर्ट ने इस दलील को मानने से मना कर दिया है कि मुसलमानों के तीन तलाक की तरह चर्च से मिलने वाले तलाक को भी वैध माना जाए। इस मसले पर वर्ष 2013 में दाखिल याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि ईसाईयों के ऊपर इंडियन डाइवोर्स एक्ट लागू है। इसके तहत सिर्फ कानूनी अदालतों को ही तलाक पर आदेश देने का अधिकार है। चर्च की कोर्ट से दिए जाने वाले तलाक को कोई कानूनी मान्यता नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट में याचिका कर्नाटक कैथोलिक एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष क्लेरेंस पेस ने दायर की थी। याचिका में मांग की गई थी कि चर्च से मिले तलाक पर सिविल कोर्ट की मुहर की बाध्यता खत्म कर दी जाए। याचिकाकर्ता ने क्रिश्चियन कैनन लॉ का हवाला दिया था। इसमें विवाह और तलाक को धार्मिक गतिविधि का हिस्सा बताते हुए चर्च के पादरी की भूमिका को जरूरी बताया गया है। याचिका में कहा गया था कि चर्च से तलाक का आदेश हासिल करने के बाद जब कुछ लोगों ने दूसरी शादी की तो उन पर बहुविवाह का मुकदमा दर्ज हो गया। याचिका में मांग की गई थी कि लोगों को परेशानी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट कैनन लॉ को कानूनी मान्यता दे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News