इस राज्य में निजी चिकित्सकों की हड़ताल खत्म, जूनियर डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर
punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2024 - 09:32 PM (IST)
नेशनल डेस्क : आगरा में रविवार को निजी चिकित्सकों की हड़ताल खत्म हो गई जबकि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल सातवें दिन जारी है। एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर वार्ड में मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं। वहीं, बाह की विधायक पक्षालिका सिंह मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों से मिलने के लिए पहुंचीं।
कोलकाता में महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या से आक्रोशित एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान के बाद रविवार सुबह तक निजी डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल रहे और उनके क्लीनिक बंद रहे।