डॉक्टर की लापरवाही से महिला के पेट में बच्चे की मौत...स्टाफ मांगता रहा मूंगफली
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 03:42 PM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला ने दावा किया है कि अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी भाभी के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। आरोप यह भी है कि डिलीवरी से पहले डॉक्टर ने मरीज के परिजनों से मूंगफली लाने को कहा, और जब पूरी मात्रा में मूंगफली नहीं मिली, तो ताने भी मारे गए।
घटना का विवरण
महिला ने वीडियो में बताया कि उनकी भाभी को प्रसव पीड़ा के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिन की शिफ्ट में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी की बात कही और मामला रात की शिफ्ट में दूसरे डॉक्टर को सौंप दिया। रात में नई डॉक्टर ने कहा कि यह पहला बच्चा है, इसलिए समय लगेगा।
महिला का आरोप है कि रात करीब 11 बजे डॉक्टर ने उनके भाई से 100 रुपये की मूंगफली लाने को कहा। देर रात होने के कारण मुश्किल से 250 ग्राम मूंगफली मिल पाई, जिसे देखकर डॉक्टर भड़क गईं। इसके बाद भी उन्होंने मरीज का चेकअप किया और नॉर्मल डिलीवरी की बात दोहराई।
अस्पताल में इंतजार और ऑपरेशन में देरी
महिला ने बताया कि सुबह होने पर डॉक्टरों ने ऑपरेशन की जरूरत बताई और मरीज को रेफर करने की बात कही। सुबह 7 बजे परिजनों ने ऑपरेशन करने का अनुरोध किया, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने कहा कि यहां 10 बजे से पहले ऑपरेशन नहीं किया जा सकता। इस दौरान परिजन करीब दो घंटे तक इंतजार करते रहे।
सुबह 10 बजे ऑपरेशन किया गया, लेकिन तब तक बच्चे की हालत गंभीर हो चुकी थी। उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
लखनऊ में एक अस्पताल है , नाम है लोकबंधु । इस अस्पताल का स्टाफ डिलेवरी के लिए आई एक महिला के परिजनों से मूंगफली की मांग करता रहा , परिजन तो किसी तरह मूंगफली ढूंढ लाए लेकिन प्रसूता का बच्चा बच नहीं पाया । पूरी कहानी खुद उनके परिजनों से सुनिए जिसके साथ ये घटना हुई है । ऐसे कठोर… pic.twitter.com/ruCAiKmNGI
— MANISH PANDEY (@ManishPandeyLKW) January 8, 2025
सोशल मीडिया पर नाराजगी
महिला का यह वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह रोते हुए अस्पताल स्टाफ की लापरवाही और मूंगफली मांगने जैसी घटनाओं का जिक्र कर रही हैं। वीडियो ने लखनऊ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
घटना पर विपक्षी नेताओं ने भी प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो को साझा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा और इसे भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया।
सरकारी कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर अब तक प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है। लोकबंधु अस्पताल की लापरवाही ने राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।