स्टेज पर डांस कर रही लड़की का खुल गया घाघरा! फिर सबके सामने ऐसे बचाई इज्जत, VIDEO
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 08:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब चर्चा में है, जिसमें एक कॉलेज की लड़की ने अपने डांस परफॉर्मेंस के दौरान आई अचानक की समस्या को बेहद हिम्मत और समझदारी से संभाला।वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की लाल घाघरा-चोली पहनकर स्टेज पर जोरदार डांस कर रही थी। उसकी ऊर्जा और अंदाज देखकर वहां मौजूद लोग तालियों से उसका उत्साह बढ़ा रहे थे। लेकिन अचानक जब उसने एक फ्लिप मूव किया, तो उसका घाघरा ढीला होकर खुलने लगा।
हिम्मत दिखाकर जारी रखा डांस
ऐसे मौके पर आमतौर पर कलाकार घबराकर डांस रोक देते हैं, लेकिन इस लड़की ने घबराए बिना तुरंत अपने घाघरे को संभाला और डांस जारी रखा। इस परफॉर्मेंस को देखकर वहां मौजूद दर्शक तालियों से उसका हौसला बढ़ाते रहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो इंस्टाग्राम के nikk.trolls अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं और इस पर खूब लाइक और कमेंट्स आ रहे हैं। लोग इस लड़की की हिम्मत और डांस की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या जोर मारा है बहन, गजब का डांस!” तो एक अन्य ने लिखा, “कोई बात नहीं, बच्चे होता है, खूब तरक्की करो।”
कॉस्ट्यूम हादसे अब आम बात
यह पहली बार नहीं है जब स्टेज पर किसी कलाकार के साथ ऐसा हुआ हो। बॉलीवुड और रियलिटी शो में भी कई बार ऐसे कॉस्ट्यूम खराब होने के मौके सामने आते रहे हैं, जिनमें कलाकारों ने बहादुरी से परफॉर्मेंस जारी रखा।