हद है भाई ! पापा राक्षस, मम्मी करप्शन और आवेदक कार्टून... बिहार में नहीं थम रहा फर्जी आवेदनों का सिलसिला, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 06:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार में सरकारी योजनाओं को बदनाम करने के लिए अजीबोगरीब नामों से आवेदन करने का सिलसिला लगातार जारी है। अब मुजफ्फरपुर जिले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ऑनलाइन आवेदन में पिता का नाम 'राक्षस' और माता का नाम 'करप्शन' लिखा गया है। इतना ही नहीं, आवेदन में फोटो की जगह एक कार्टून की तस्वीर अपलोड की गई है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड का है जहां 24 जुलाई को निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया। इसमें आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम और फोटो सभी फर्जी थे।

  • पिता का नाम: राक्षस
  • माता का नाम: करप्शन
  • पता: ग्राम खेतलपुर, पोस्ट शाही मीनापुर, प्रखंड औराई, जिला मुजफ्फरपुर
  • फोटो: कार्टून

जब यह आवेदन अंचल अधिकारी गौतम कुमार के संज्ञान में आया, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ औराई थाने में FIR दर्ज कराई। राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने बताया कि यह आवेदन RTPS सर्विस प्लस को बदनाम करने के उद्देश्य से किया गया है।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

यह कोई पहली बार नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया है। पहले भी राज्य के अलग-अलग अंचल कार्यालयों में कई अजीबोगरीब नामों से आवेदन किए गए हैं। कुछ आवेदनों में डॉग बाबू और डॉगेश बाबू जैसे नाम मिले थे। कुछ आवेदनों में Kkkkkkk, bbbbb और सोनालिका कुमारी जैसे नाम भी दिए गए थे। एक मामले में तो सैमसंग और ब्लूटूथ के नाम पर भी आवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया गया था। हाल ही में 29 जुलाई को सरैया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर भी एक फर्जी आवेदन किया गया था, जिस पर FIR दर्ज की गई थी।

अंचल अधिकारी गौतम कुमार का कहना है कि इस तरह की हरकतों से बिहार सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News