दिल्ली में बड़ा हादसा, दरगाह की छत गिरने से 6 लोग दबे... रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 05:52 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं के मकबरे के पीछे एक दरगाह की छत गिरने की दुखद घटना सामने आई है। यह हादसा शुक्रवार को दोपहर के समय हुआ। बताया जा रहा है कि छत गिरने से 5 से 6 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीम भी जुट गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरगाह में कुछ लोग मौजूद थे जब अचानक छत भरभराकर गिर गई। हादसे की असली वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन शुरुआती अंदाज़ा है कि पुरानी और कमजोर हो चुकी छत भारी बारिश या निर्माण की लापरवाही के कारण गिरी हो सकती है।
प्रशासन ने घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश दिए हैं। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोगों से अपील की गई है कि वे राहत कार्य में बाधा न डालें।