दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम खत्म, जानें कब आएगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Thursday, Sep 02, 2021 - 08:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। सिद्धार्थ महज 40 साल के ही थे। दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमॉर्टम खत्म हो गया है, जिसकी रिपोर्ट कल ही आएगी। सिद्धार्थ के परिवार के सभी सदस्य कूपर अस्पताल से घर लौट गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जारी होने के बाद सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

PunjabKesari
कल होगा अंतिम संस्कार
मुंबई पुलिस का कहना है कि सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार ने कहा है कि वह एक्टर का पार्थिव शरीर कल लेंगे। आज की रात सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल में ही रखा जाएगा। परिवार का कहना है कि वह कुछ रस्मों को निभाना चाहते हैं, जो दिन में ही हो सकती हैं।  कल सुबह 10 या 11 बजे सिद्धार्थ का परिवार एक्टर के पार्थिव शरीर को अस्पताल लेने जाएगा। ऐसे में कल ही सिद्धार्थ का अंतिम संस्कार होगा।

PunjabKesari
बात दें कि, शहनाज गिल के भाई शाहबाज, गौहर खान, विशाल आदित्य सिंह और रश्मि देसाई के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के घर टीवी के कई सेलेब्स पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को कूपर अस्पताल से उनके घर लेकर जाया जाएगा। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित नेने ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें एक “खूबसूरत व्यक्तित्व”…“प्रतिभाशाली शख्सियत” के तौर पर याद किया। 

PunjabKesari
मशहूर अभिनेता एवं ‘बिग बॉस-13' के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को धारावाहिक ‘बालिका वधू' में निभाई गई उनकी भूमिका के लिए उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी और वह घर-घर में पहचाने जाने लगे थे। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तब उनकी मौत हो चुकी थी। अचानक हुई मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News