छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 26 से ज्यादा नक्सली किए ढेर

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 12:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। यहां पर बुधवार को हुई मुठभेड़ में 26 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इस बात की पुष्टि भी की इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में कुछ 'बड़े नाम' भी शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में कम से कम 30 नक्सली मारे गए हैं। इनमें  शीर्ष नक्सली नेता नंबाला केशव राव उर्फ ​​बसवराज भी शामिल है। इस नक्सली पर 1 करोड़ का इनाम भी था।  यह छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा के खिलाफ एक बड़ी जीत मानी जा रही है।

PunjabKesari

डीआरजी जवानों ने किया ढेर-

जानकारी के मुताबिक, बसवराज नक्सलियों का महासचिव भी था और देश भर की सुरक्षा एजेंसियों उसे लंबे समय से तलाश रही थी। उसे DRG के बहादुर जवानों ने मार गिराया। यह मुठभेड़ नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने वन क्षेत्र में चल रहे एक बड़े नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई।

तीन जिलों के DRG जवान थे शामिल-

बुधवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल से घिरे इलाके में शुरू हुए इस अभियान में नारायणपुर, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों के DRG जवान शामिल थे। खुफिया जानकारी मिली थी कि माओवादियों के 'माड डिवीजन' के वरिष्ठ कैडर इस इलाके में मौजूद हैं। इसी इनपुट के आधार पर चार जिलों की डीआरजी टीमों ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू किया, जिसके बाद नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को घेर लिया और उन्हें मार गिराया।

यह बड़ी कामयाबी ऐसे समय में मिली है जब करीब दो सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जंगलों में तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा पहाड़ियों के पास सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को ढेर किया गया था। इस नए ऑपरेशन से छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगने की उम्मीद है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News