बड़ी खबर: राजनीति जगत को लगा बड़ा झटका, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का हुआ निधन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 07:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क : कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल गुप्ता का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 87 वर्ष के थे। उनका निधन सुबह 6:50 बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार 26 फरवरी को दोपहर 2 बजे रामनगर मुक्ति धाम में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस दिन से शुरू होने जा रहा खाटू श्याम मेला, VIP दर्शन पर पूरी तरह से रोक, 358 सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी

मोहनलाल गुप्ता दुर्ग जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल बोरा, चंदूलाल चंद्राकर और वासुदेव चंद्राकर के करीबी समर्थक और कांग्रेस के विश्वासपात्र कार्यकर्ता थे। आज सुबह वे अपनी रोज की मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। वॉक के बाद जब वे चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे, तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर प्रयागराज जाने वालों की लगी लाइनें, ट्रेन के बाथरूम में सफर कर रहे लोग, बोले- थर्ड एसी जैसी आ रही फीलिंग

वे अपने पीछे चार पुत्रियाँ और दो पुत्र छोड़ गए हैं। उनके पुत्र मनोज गुप्ता और नितिन गुप्ता हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News